कंप्यूटर को कंप्यूटर क्यों कहा जाता है –  Why Computer is called Computer

कंप्यूटर को कंप्यूटर क्यों कहा जाता है – Why Computer is called Computer

आज मै बहुत मज़ेदार सवाल का जवाब देने वाला हूं। कंप्यूटर को कंप्यूटर क्यों कहा जाता है – Why Computer called computer? कंप्यूटर का अर्थ है? कब ये शब्द इतिहास में आया? पहली बार इस शब्द को किस लिए कहां एस्तेमाल हुआ और कौन सबसे पहले इस शब्द का इस्तेमाल किया?

    कंप्यूटर का अर्थ क्या है – What is meaning of computer in hindi

    Computer शब्द Compute से आया. Compute एक  लैटिन(Latin) शब्द है. जिसका मतलब होता है गणना (Calculate) करना. अब इस नाम से हमे पता चलता है कि उस समय जिस उपकरण( Device ) का नाम कंप्यूटर रखा गया वह एक साधारण गणना करने का उपकरण था.

    अगर हम कंप्यूटर की इतिहास की बात करें तो जो पहला गणना करने की उपकरण (Claculating Device) वह था अबेकस ( Abacus). ये बहुत पुरानी बात है करीब 3000 ई.पु जब इसे रोमन, ग्रीक, चीनी इसे उपयोग में लाते थे.

    Abacus
    (Abacus image)



    कंप्यूटर शब्द का पहला उपयोग किसने किया – Who first used the word computer

    Richard Braithwaite

    Richard Braithwaite ने पहली "कंप्यूटर" शब्द का उपयोग 1613 में अपनी किताब  "The Yong Mans Gleaning" में किया था. जो वैसे इन्सान का वर्णन किया  जिसकी गणना करने की क्षमता अच्छी थी.


    लगभग 200 साल बाद Charles Babbage जिसे हम कंप्यूटर जा पिता कहते है ने पहला मैकेनिकल उपकरण Difference engine को बनाया जो जोड़ने के लिए सक्षम था. चूंकि ये भी गणना करने की उपकरण थी. इसीलिए इसे भी कंप्यूटर कहा जाने लगा.

    कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है – What is full form of computer?

     सरल शब्दों मे कहा जाए तो कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जिसका उपयोग तेजी से गणना के लिए किया जाता है।
    हालंकि कुछ लोगों का कहना है कि कंप्यूटर का फूल फॉर्म

    C – Commonly
    O –Operated
    M – Machine
    P – Particularly
    U – Used for
    T – Technology
    E – Education and
    R – Research
     



    Previous Post
    Next Post

    post written by:

    0 Comments: