अबेकस क्या है – What is Abacus in hindi

अबेकस क्या है – What is Abacus in hindi

(पुराने जमाने का Abacus)


    अबेकस क्या है – What is Abacus in hindi

    • Abacus एक उपकरण है जिसका समान्य तोर पर जोड़ घटाव , गुना , भागा , तथा जटिल मैथेमेटिकल प्रोब्लेम्स को हल करने के लिए किया जाता है.
    • Abacus लैटिन शब्द ABAX से लिया गया हैं जिसका अर्थ होता हैं , CALCULATING BOARD या CALCULATING FRAME 
    • अबेकस का हिन्दी शाब्दिक अर्थ गिनती सिखाने का यंत्र या गणना का उपकरण हैं , 
    • Abacus के नियमित अभ्यास से किसी भी तरह के कैलकुलेशन को काफी तेज किया जा सकता हैं । 
    • ABACUS दुनिया का पहला कैलकुलेटर हैं , 
    • यह ना तो इलेक्ट्रिक उपकरण है और ना ही इसमें कोई नंबर दिखता हैं , ना ही कैलकुलेशन करने के लिए पेन और पेंसिल की जरुरत पड़ती हैं 
    • Abacus को आज की डिजिटल कंप्यूटर का निव कहा जाता है. क्योंकि कंप्यूटर की विकास यहीं से शुरू हुई .


    अबेकस का आविष्कार

    अबेकस का आविष्कार ईसा पूर्व चीनियों ने कि थी. धीरे धीरे इसकी उपयोग रोमन, ग्रीक, जापानी भी करने लगे. जापान में इसे soroban और चीन में suanpan के नाम से जाना जाता है. भारत मै भी इसका परिचालन कभी तेजी से हुआ. आज भी भारत सहित कभी सारे देशों के स्कूलों वा कोंचिंग में बच्चों को इसकी शिक्षा दी जा रही है. 

    इससे बच्चो का दिमाग कभी तेजी से विकसित होता है. हालंकि आज जो अबेकस इस्तेमाल किया जा रहा है ओ पुराने जमाने के अबेकस से अलग और इस्तेमाल करने में आसान भी है.
    (आज के Abacus)

    अबेकस का भाग – Parts of Abacus

    अबेकस के अलग अलग पार्ट होते है जैसे की:
    1. FRAME
    2. BEAM
    3. BEADS
    4. ROD
    5. UPPER AND LOWER DECKS
    6. DIVIDER AND UNIT POINT
    Abacus

    अबेकस के फायदा – Benefits of abacus

    1. यह मेमोरी को बढ़ावा करता हैं 
    2. अबेकस के नियमित अभ्यास से बच्चे कैलकुलेटर से भी तेज कैलकुलेशन अपनी दिमागी क्षमता से कर लेते हैं
    3. बच्चे maths PHOBIYA(एक प्रकार के डर) से दूर हो जाते है 
    4. अबेकस की कक्षाओं बच्चो के photographic मेमोरी को संशोधन करती हैं 
    5. उनके अन्दर एकाग्रता तथा अवलोकन (CONSANTRATION and OBSARVATION) क्षमता का विकाश होता हैं
    6. अबेकस के अभ्यास से दायां मस्तिष्क का सम्पूर्ण विकाश होता हैं 

    Previous Post
    Next Post

    post written by:

    2 comments:

    We publish your comment after review. So please don't Enter spam link massage.
    Thanks you Team #Gtibra